प्रेमी के साथ लाखों के गहने ले भागी दुल्हन


छतरपुर
एमपी के छतरपुर जिले में एक नई नवेली दुल्हन अपनी शादी के महज 18 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ लाखों के गहने लेकर रफूचक्कर हो गई है। नवविवाहिता कुछ दिनों के लिए अपने मायके आई हुई थी और कुछ दिनों बाद ही दोबारा उसे अपने ससुराल जाना था लेकिन इसी बीच गांव में ही रहने वाले अपने प्रेमी के साथ नवविवाहिता सादी के तमाम बंधनों को तोड़कर फरार हो गई।


पूरा मामला छतरपुर जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के चिरवारी गांव का है, जहां रहने वाली 20 साल की मूर्ति रैकवार की शादी 6 दिसंबर को उप्र के जालौन में रहने वाले राहुल से हुई थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था, मूर्ति रैकवार के मायके से परिवार के लोग उसे लेने गए तो ससुराल के लोगों ने अपनी बहू को खुशी-खुशी उसे मायके भेज दिया।

लेकिन राहुल को इस बात का अंदाजा नहीं था कि अब उसकी बीबी दोबारा कभी लौट कर नहीं आएगी। 24 दिसंबर को मूर्ति गांव में ही रहने वाले अपने प्रेमी भज्जू यादव के साथ फरार हो गई। मामले की जानकारी लगते ही मायके पक्ष के लोग थाने पहुंचे और अपनी बेटी के भाग जाने की सूचना दी। पुलिस ने घटना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Source : Agency

6 + 5 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]